अखबार बांटने वालों को समाजसेवी खालिद खान उर्फ पप्पू ने बांटी खाद्य सामग्री 

अलीगढ़ कोरोनावायरस की गंभीर बीमारी होने के बावजूद अखबार वाले रेस्ट लेते हुए घर घर जाकर हमें अखबार घर बैठे मुहैया कराते हैं उन्हीं अखबार बांटने वालों को आज समाजसेवी खालिद खान (पप्पू) ने घंटाघर स्थित पार्क में खाद्य सामग्री देकर उन्हें भी कोरोनावायरस का योद्धा करार दिया है, पार्क में मौजूद 20 अखबार बांटने वाले मौजूद रहे और उन्हें राशन वितरण किया गया और सभी ने खालिद खान पप्पू समाजसेवी का धन्यवाद दिया कोरोनावायरस से बचाव के लिए भारत में तीसरे चरण का मतदान लागू हो चुका है जो कि 17 दिन और आगे चलेगा ऐसे में समाज सेवक खालिद खान पप्पू ने कमर कस ली है और गरीबों बेसहारा और निर्धन लोगों को राशन मुहैया करा रहे हैं और रात्रि में पका हुआ खाने के पैकेट मुहैया करा रहे हैं अलीगढ़ के विभिन्न इलाकों में खालिद खान पप्पू लॉक डाउन के पहले चरण से ही खाद्य सामग्री गरीबों और निर्धन लोगों में बांटते आ रहे हैं ऐसे में उन्होंने तीसरे चरण की खबर सुनकर कमर ओर कस ली है और वह समाज सेवा के लिए एकदम तैयार हैं और गरीबों में राशन व खाद्य सामग्री जिसमें चावल, आटा, दाल, कड़वा तेल, आलू, बैगन, टमाटर, चीनी आदि विभिन्न तरह की खाद्य सामग्री लोगों तक पहुंचा रहे हैं