सुल्तानपुर के पूर्व सांसद ताहिर खान  एक और अनोखी पहल ईद के मौके पर रोजेदारों को देंगे तोहफा सेवइयां और राहत सामग्री के साथ जरूरतमंदों की करेंगे मदद

*सुल्तानपुर के पूर्व सांसद ताहिर खान �एक और अनोखी पहल ईद के मौके पर रोजेदारों को देंगे तोहफा सेवइयां और राहत सामग्री के साथ जरूरतमंदों की करेंगे मदद*


*पूर्व सांसद ताहिर खान की अपील दूरदराज से आए किरायेदारों से सुल्तानपुर के मकान मालिक न ले किराया पिछले 3 महीने तक*
सुल्तानपुर____ सुल्तानपुर जनपद के सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद ताहिर खान लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंदों के मसीहा बनकर उतरे पूर्व सांसद ताहिर खान lockdown के दौरान 40 दिनों से लगातार जरूरतमंदों तक का राशन सामग्री पहुंचा कर और उनकी मदद कर रहे हैं तो कुछ जरूरतमंदों की आर्थिक रूप �मदद कर रहे हैं जहां एक तरफ �पूरा देश कोरोना वैश्विक महामारी के चलते दिहाड़ी मजदूर और मिडिल क्लास परिवारों को दो वक्त की रोटी के लिए दर-दर की ठोकरें खाना पड़ रहा है तो वही सुल्तानपुर के पूर्व सांसद ताहिर खान सुल्तानपुर में हर जरूरतमंद के घर राशन सामग्री पहुंचाने में lockdown �के पहले दिन से ही काम कर रहे हैं पूर्व सांसद का कहना है �कोरोना वायरस महामारी में हमारा कर्तव्य बनता है कि हम हर जरूरतमंद की मदद करें मैं और मैं मेरा परिवार हर संभव मदद �रात दिन काम करने पर लगा है उन्होंने यह भी कहा की सुल्तानपुर के जो श्रमिक में अन्य प्रदेशों में फंसे हैं उन्हें सुल्तानपुर लाने के लिए वाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को और गृह मंत्री अमित शाह को और रेल मंत्री को भी पत्र लिखेंगे