श्रम सचिव सोनमणि बोरा के संज्ञान में आने के बाद बगीचा से मनेन्द्रगढ़ अपने अभिभावको के पास पहुंची 

कोरिया 01 मई। अगर यह कहे की प्रदेश सरकार हर किसी के सुख दुःख में सहयोग देने के लिए तत्पर है एवं हर संभव प्रयास कर रही है तो इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। जशपुर जिले के बगीचा में अपने रिश्तेदारों के यहाँ पिछले कई दिनों से कोरिया की मन्श्वी को लाने अभिभावकों ने हर संभव प्रयाश किया पर आँखों में आ रहे आंशुओ ने साथ छोड़ा| वही बच्ची भी अभिभावकों से दूर होकर सुबह शाम अपने अभिभावकों को याद कर कर रो रही थी। अभिभावकों के द्वारा पूर्व में अनुमति हेतु एस डी एम् मनेन्द्रगढ़ से लेकर जिला कलेक्टर तक प्रयाश कर चुके थे पर सफलता हाथ नहीं लगी। इसकी सूचना प्रदेश के श्रम सचिव सोनमणि बोरा तक पहुंची जिस पर तत्काल कोरिया कलेक्टर को निर्देशित किया गया की अभिभावकों को बच्चो को लाने की अनुमति दी जाये, जिस पर जिला प्रशासन के द्वारा अभिभावकों को अनुमति प्रदान की गई जिसके उपरान्त अभिभावकों ने बिना देर किये बच्ची को सकुशल अपने घर मनेन्द्रगढ़ वापस लाकर अब खुश हैं। सभी ने प्रदेश सरकार, श्रम सचिव सोनमणि बोरा एवं जिला प्रशाशन के सभी अधिकारियो के प्रति धन्यवाद दिया है और कहा है की वाकई में शाशन के सभी प्रशाशनिक अधिकारी हर समय हर संभव मदद करने को तत्पर रहते हैं।