दुबेपुर प्रधान अरविंद कुमार वर्मा की अनोखी पहल जरूरतमंदों के घर पहुंचा रहे हैं खाना और राशन नम आंखों से प्रधान अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कोरोनावायरस महामारी और  लॉक डाउन के चलते देश के दिहाड

* दुबेपुर प्रधान अरविंद कुमार वर्मा की अनोखी पहल जरूरतमंदों के घर पहुंचा रहे हैं खाना और राशन नम आंखों से प्रधान अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कोरोनावायरस महामारी और लॉक डाउन के चलते देश के दिहाड़ी मजदूर के भूखे ना सोए इसलिए उनकी ओर से यह छोटी सी पहल की गई है


सुल्तानपुर_____ यूपी के सुल्तानपुर जनपद से भाजपा नेता और दुबेपुर ब्लाक के प्रधान अरविंद कुमार वर्मा की ओर से एक अनोखी पहल की गई जरूरतमंद मजदूरों तक उनकी ओर से एक छोटी सी पहल की गई है जरूरतमंद मजदूरों तक खाने-पीने की सामग्री जिले के विभिन्न स्थानों पर प्रधान अरविंद कुमार वर्मा की ओर से भेजी जा रही है अरविंद कुमार वर्मा दुबेपुर ग्राम सभा के प्रधान हैं और भाजपा के नेता है