निलेश देवांगन ने लोगों के बीच कोरोना महामारी के दौरान जागरूकता फैलाने का एक नया तरीका अपनायाड्रोन के द्वारा बिलासपुर शहर के लॉग डाउन की स्थिति को दिखाते हुए

निलेश देवांगन-ने लोगों के बीच कोरोना महामारी के दौरान जागरूकता फैलाने का एक नया तरीका अपनाया है जिसमें वह वीडियो बनाकर वीडियो के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं
वीडियो में ड्रोन के द्वारा बिलासपुर शहर के लॉग डाउन की स्थिति को दिखाते हुए उन्होंने बहुत ही सुंदर वीडियो बनाया है एवं होम क्वॉरेंटाइन का पालन करते हुए बहुत से लोगों को इस वीडियो में शामिल करते हुए इस वीडियो को बनाया गया है
इस वीडियो को बनाने के लिए निम्न लोगों ने निलेश देवांगन का साथ डॉ.प्रसून सोनी,यश गुप्ता,गजेंद्र जैस्वाल,रामा धीमान,शिवम पटनवार,महेंद्र साहू,पियुश कश्यप,मोनिका श्यामनानी,अमन गुप्ता,प्रज्वल गुप्ता,राज नामदेव,लवनिश ठाकुर,पूजा कदम,अनुस्था ठाकुर,पवन श्रीवास,सागर गुप्ता,रितु चंदेल,रमन सिंग, स्वेता यादव,अभिजीत देवांगन,अस्मिता वर्मा,मेघा तिवारी,विजय गुप्ता,सोनल द्विवेदी,शिखा अग्रवाल,शिखा चावरा,स्नेहा कुपटकर,बरखा सिंघ,श्रीजन महंत,निखिल महरा, सौफीन खान,हर्ष कश्यप, जलेश्वर आदिल,खुशि सोनी,अमन सिद्धिकी,इमरान हुसैन,खुसी कुटार ने दिया


निलेश देवांगन का मानना है की फोटोग्राफी को भी कोरोनावायरस के खिलाफ एक जागरूकता लाने के हथियार के रूप में उपयोग किया जा सकता है इस वीडियो के लिए उन्होंने बिलासपुर पुलिस की सहायता भी ली है एवं उनके कार्यों की सराहना भी की हैवीडियो में ड्रोन के द्वारा बिलासपुर शहर के लॉग डाउन की स्थिति को दिखाते हुए उन्होंने बहुत ही सुंदर वीडियो बनाया है एवं होम क्वॉरेंटाइन का पालन करते हुए बहुत से लोगों को इस वीडियो में शामिल करते हुए इस वीडियो को बनाया गया है

मनमोहन पात्रे - 08120488771

​​​