विधायक अम्बिका सिंह लगाया गया आरोप निराधार बर्दाश्त नही आशा महेश साहू जनपद उपाध्यक्ष

कोरिया 27 अप्रैल। बिते दिनों स्थानिय विधायक अम्बिका सिंह देव पर भाजपा नेंता के द्वारा लगाए गए आरोप को नकारते हुए, बैकुण्ठपुर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष आशा महेश साहूं नें कहां कि जब पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार में मंत्री की भूमिका में रहे डॉ चरणदास महंत के अथक प्रयाशों से कोरिया जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली थी। परंतु राज्य में तत्कालीन भाजपा की जन विरोधी सरकार के द्वारा मेडिकल कॉलेज हेतु जमीन नही दी गई। जिस कारण आज पूरा जिला बेहतर इलाज से वंचित है। वही वर्तमान विधायक अम्बिका सिंह देव के अथक प्रयाश सेबैकुण्ठपुरको 15 करोड़ की लागत से बनने वाली चाइल्ड हॉस्पिटल की स्वीकृति मिली। साथ ही नया 200 बिस्तर जिला अस्पताल की भी स्वीकृति मिली जिसका निर्माण जल्द ही कंचनपुर में शुरू होगा, जिससे कोरिया ही नही प्रदेश के दुशरे जिले के लोगो को भी उच्च स्तर की स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। आप को बता दे कि इससे पूर्व भाजपा विकास विरोधी सरकार के द्वारा 15 वर्षो में भी कोरिया जिला अस्पताल कि जिस तरह उपेक्षा हुई जगजाहिर है लोगो को छोटी सी बीमारी के लिए भी रायपुर जाना पड़ता था। तथा मरीज को प्रचार की सामग्री बना दिया गया था हर सभा मे मरीज को दर्शनार्थ बिठाया जाता था वही वर्तमान विधायक अम्बिका दिदी के एक वर्ष के विकाश कार्यो को देख कर कुछ लोग तिलमिला कर अनर्गल बयान बाजी कर रहे है जब दीदी विधायक बनी तो उन्होंने सबसे ज्यादा चिकित्सा सुविधा पर ही ध्यान दिया ताकि उच्च स्तर की स्वास्थ्य सुविधा कोरिया में भी मिले। परन्तु कुछनेता साफ व स्वच्छ छवि की विधायक पर अनर्गल आरोप लगा कर स्वयं का मजाक बना रहे है।