शिवपुरी:-English विषय मे कोई भी परेशानी आये तो,घबराये नही-दिव्यांश विरथरे।

शिवपुरी:-English विषय मे कोई भी परेशानी आये तो,घबराये नही-दिव्यांश विरथरे।

-यूटुव चेंनल पर ऑनलाइन हमारी कक्षा में शामिल हो-विरथरे।

(अमरीश यादव)
शिवपुरी,देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है, जिस कारण प्रशासन ने लोकडॉन को 3 मई तक बड़ा दिया है, जिसके चलते छात्र-छात्राओ को पढ़ाई करने में दिक्कतें आ रही हैं, उनकी पढ़ाई बिल्कुल बन्द है,क्योकि शासन-प्रशासन ने सभी कोचिंग संस्थानों को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया है।
सबसे पहले आपको अपना यूट्यूब चेंनल खोलना है,और टाइप करना है Divyansh Birthare सर्च करना है या https://www.youtube.com/user/divyanshbirthare पर आप विना मेम्बरशिप लिए अपनी पढ़ाई सुचारू रूप से कर सकते हैं,क्योकि अभी इस हालात को देखकर,आप ऑनलाइन ही पढ़ाई कर सकते हैं,कम समय मे ज्यादा पढ़ाई। इंग्लिश विषय मे कोई भी दिक्कत हो तो आप परेशान न हो हम आपको english ग्रामर, ऑल कॉम्पटीशन exam की तैयारी भी करा रहे हैं।