सिटी अपडेट के न्यूज़ का हुआ असर,कोटा -राजस्थान में फंसे छ. ग. समेत बिलासपुर के छात्रों को वापस लाने होगी ब्यवस्था-शैलेष पांडेय

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय ने किया पालकों से आग्रह , बच्चों की जानकारी हेल्प लाइन सेंटर में कराएं दर्ज ।
छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री मान. भूपेश बघेल के निर्देश पर बिलासपुर के विधायक श्री शैलेष पांडेय ने उन बिलासपुर के अभिभावकों से आग्रह किया है कि जिनके बच्चे कोटा राजस्थान में कोचिंग के अध्ययनरत है और लाकडाउन के कारण वही फंसे हुए है। यदि वे कोटा से वापस आना चाह रहे हैं तो वे तत्काल बिलासपुर के कलेक्टर , कंट्रोल रूम या स्वयं मुझे भी सम्बंधित छात्र का पूर्ण विवरण (नाम,पिता का नाम, कोचिंग सेंटर का नाम , मोबाइल नंबर व अन्य जानकारी) देवें। ताकि उपरोक्त विवरण के अनुसार अध्ययनरत छात्र हेतु उचित लाने की ब्यवस्था की जा सके।