घोसी कोतवाली को मिली एक बड़ी कामयाबी।

मऊ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए गए अभियान के क्रम में दिनांक 17 /4/ 2020 को देख भाल क्षेत्र एवं रात्रि भ्रमण के दौरान सूचना मिली कि कसाई मोहल्ला करीमुद्दीनपुर में कुछ लोगों द्वारा बिना किसी लाइसेंस के अवैध रूप से गाय व भैंसों का कटान किया जा रहा है।

�इस सूचना पर तेज़ तर्रार एसओ घोसी द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ दबिश दी गई तथा 14 व्यक्तियों को अवैध पशु कटान करते हुए गौ मांस के साथ तथा पशुओं का वध के उपकरण के साथ 16 जीवित पशुओं के गिरफ्तार पशुओं के साथ गिरफ्तार किया गया।

�तथा थाना घोसी थाना में मुकदमा अपराध संख्या 251 / 20 धारा 153 ए 420/ 429 188 /270/ 270 आईपीसी 3 / 5 /7 गोवध निवारण �धारा 7/8 पर्यावरण अधिनियम संख्या 265 / 20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना घोसी �जनपद मऊ में अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

*गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का विवरण*�

�1)सोनू कुरेशी पुत्र नसीम अहमद उर्फ बल्लू निवासी कसाई टोला।

�2) निजाम अशरफ पुत्र अमजद रजा साकिब अमजदी रोड बड़ागांव नंबर।

3 जुल्फिकार अहमद पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद यूसुफ निवासी बड़ा गांव।

4 मोहम्मद अनवर पुत्र मुस्ताक निवासी करीमुद्दीनपुर।

�5 मोहम्मद आदिल पुत्र जालिम अहमद निवासी करीमुद्दीनपुर।

6 शकील अहमद पुत्र मुमताज अहमद निवासी करीमुद्दीनपुर।

�7)परवेज अहमद पुत्र मुमताज अहमद शाकिर करम दीनपुर।

�8) अदनान पुत्र मुमताज अहमद करीमुद्दीनपुर।

9 सरताज अहमद पुत्र मुमताज अहमद शाकिर करीमुद्दीनपुर।

�10 आमिर सोहेल पुत्र जमील अहमद शाकिर करम दीनपुर।

11 जमील अहमद पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद शफी निवासी करीमुद्दीनपुर।

12 कादिर अहमद अंसारी पुत्र अहमद अंसारी साकिन करीमुद्दीनपुर सिटी।

13 मोहम्मद कलीम पुत्र अहमद अंसारी।

*बरामदगी*
�2 कुंटल 20 किलो ग्राम गौ मांस दो गाय एक अदद बाछि एक अदद पाड़ी दो आदद पांडवा 5 अदद भैंस 7 अदद बरामद उपकरण 14 अदद चौपड़ 3 आदद कुल्हाड़ी 13 चाकू इलेक्ट्रॉनिक तराजू 210 आदि अन्य सामग्री।�

*गिरफ्तार कर्ता पुलिस टीम* थानाध्यक्ष सच्चिदानंद यादव �एसएसआई श्री अनिल द्विवेदी , उप निरीक्षक रमेश कुमार , उपनिरीक्षक धर्मराज , कांस्टेबल शकील अहमद , कांस्टेबल अतुल प्रताप सिंह , कांस्टेबल विनोद यादव , कांस्टेबल कप्तान सिंह , कांस्टेबल राहुल मौर्य।

✍️कलम का सिपाही मो सुफियान जोनल हेड आजमगढ़।