बिलासपुर बिना मास्क पहने घूमना नेताजी को पड़ गया महँगा, वहीं रायगढ़ में भी जम कर हुई कार्यवाही........

बिलासपुर-छत्तीसगढ़ मेंअब बिना मास्क पहने घूमना जुर्माने को दावत देने जैसा बन गया है । जी हाँ आज बिलासपुर में भाजपा के नेता को बिना मास्क पहने देख पहली कार्यवाही की गई। दरअसल युवा नेता दस्तगीर भाभा कुछ काम से सरकारी दफ़्तर में बिना मास्क पहने हाज़िर हो गए जिसकी शिकायत कुछ लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों से किया। इसके बाद तत्काल अधिकारियों ने मामले को तूल ना देते हुए नगर निगम को सौंप दिया जहाँ नेता जी पर एक हज़ार रुपए जुर्माना ठोका गया। इसकी जानकारी देने के लिए अधिकारियों ने बाक़ायदा इसे व्हाट्सप ग्रुप में भी शेयर किया ।

वहीं रायगढ़ शहर भी इससे अछूता ना रह पाया। कलेक्टर यशवंत कुमार के निर्देश के बाद नगर निगम आयुक्त नेे ऐसे तमाम लोगों पर जुर्माना ठोका, जो बिना मास्क पहने शहर में तफ़री करने निकले हुए थे। इस दौरान लगभग सभी चौक चौराहों पर पुलिसकर्मी भी ऐसे लोगों की धर-पकड़ करते नज़र आए। आज दिन भर में 82 लोगों पर 8100 रुपए का जुर्माना किया गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि बिना मास्क पहने बाहर ना निकले अन्यथा जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी ।

अलबत्ता यह अलग बात है कि आम लोगों को मास्क नहीं पहनने पर सजा दी जाती है। किसी को उठक बैठक तो किसी को जमके योग कराया जाता है। लेकिन ये बात अगर राजनीतिक हस्ती या पार्टी के लोगों की हो तो महज़ हज़ार रुपए का जुर्माना काटकर मामले को रफ़ा-दफ़ा कर दिया जाता है । बिलासपुर छत्तीसगढ़ का पहला शहर बन गया है जहाँ मास्क ना पहनना अब भारी पड़ने लगा है।