चकिया-  क्षेत्र के इस गांव निवासी दो  युवकों को इस जनपद के क्वॉरेंटाइन सेंटर से  लौटने के बाद जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

इस वक्त की बड़ी खबर

चकिया- �क्षेत्र के इस गांव निवासी दो �युवकों को इस जनपद के क्वॉरेंटाइन सेंटर से �लौटने के बाद जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय�

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय�

चकिया- �कोतवाली क्षेत्र के भीषमपुर गांव में �बुधवार को �कोरेंटिन सेंटर जौनपुर से लौटकर आए दो युवकों को चंदौली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां की उनका �देखभाल सहित उन्हें सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं�

�मिली जानकारी के अनुसार चकिया कोतवाली क्षेत्र के भीषम पुर गांव के रहने वाले दो युवक � राजकुमार पुत्र रामजतन और राकेश पुत्रमुन्ना यह दोनों लोग किसी काम से �दिल्ली के लिए गए हुए थे जहां पर वापस लौटते समय इन्हें जौनपुर के आईटीआई कॉलेज सूखीपुर में इन्हें 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया था यहां से इनको 14 दिन के क्वारंटाइम होने के बाद �इन्हें वापस घर भेज दिया गया जहां अपने गांव �आ गए वह जब इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को लगी तो मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और उनकी जांच कराई जा रही है

�वही आपको बता दें की दिल्ली में जहां पर यह दोनों युवक रह रहे थे �वहीं पर एक युवक को �कोरोना �संदिग्ध के रूप में पाया गया था �जहां पर उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई जिसके बाद जौनपुर के जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है और जिला प्रशासन छानबीन में जुट गया है