पुलिस आरक्षक ने अन्न बैंक मे खाद्यान व राहत सामाग्री दान की

कोरिया 14 अप्रैल। बैकुण्ठपुर समाज में कानून व्यवस्था बनाये रखने के साथ सुरक्षा व शांति का माहौल कायम करना पुलिस का लक्ष्य है। जिससे कभी कभी पुलिस को कड़ाई भी करनी पड़ती है, और पुलिस की नकारात्मक छवि बन जाती है। लेकिन पुलिस का दूसरा चेहरा मानवीय संवेदनाओं से भरा पूरा भी रहता है। ऐसा ही नजारा गत दिनों जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में देखने को मिला जब पुलिस आरक्षक ने कोविड 19 कोरोना के संकट के इस घड़ी में अन्न बैंक में खाद्य व अन्य राहत सामग्री दान की।सिटी कोतवाली बैकुण्ठपुर में पदस्थ आरक्षक सजल जायसवाल आत्मज बृजेन्द्र जायसवाल जी के द्वारा नगरपालिका बैकुंठपुर के अन्न बैंक में चावल 3 क्विंटल, रहर दाल ? 10 किलो, आटा ? 25 किलो, तेल ? 07 लीटर, नमक ? 25 किलो, आलू ? 25 किलो, धनिया पॉवडर ? 25 पैकेट, हल्दी ? 50 पैकेट, मशाला ? 24 पैकेट, बिस्किट-20 पैकेट, सेवलोन हैंड वाश 15 नग व लाइफ बाय साबुन 15 नग सहायता स्वरूप प्रदान किया गया। इस सम्बंध में सजल जायसवाल ने बताया कि हम आगे आयें तो समाज के लिए थोड़ी सी मदद जरूर कर सकते हैं। जिससे की संकट की इस घड़ी में जरूत्तमन्दों को राहत और सहायता मिल सके।