पोस्ट मास्टर प्रदीप कुमार दास ने आपका बैंक आपका द्वार के तहत घर पे जाके उनका राशि उपलब्ध कराये। और साबुन,मास्क का किया वितरण।

कटिहार से कमल कुमार महतो की खास रिपोर्ट-🎤🎤

कटिहार:-��जिले के आजमनगर प्रखंड क्षेत्र नेमोल सालमारी पोस्ट ऑफिस पोस्ट मास्टर प्रदीप कुमार दास ने ने कहा कि सहायक डाक अधीक्षक मुकेश कुमार के आदेशानुसार आपका बैंक आपका द्वार के तहत किसी भी जानता को असुविधा न हो उनके घर पे जाके उनका राशि उपलब्ध कराये। और साथ में ग्राहकों के घर- घर जाकर लोगों के बीच साबुन तथा मास्क का वितरण किया इस दौरान उन्होंने लोगों को घर में रहने की सलाह दी। पोस्ट मास्टर प्रदीप ने कहा कि लॉकडाउन के अनुपालन से ही कोरोना वायरस के खतरे को कम किया जा सकता है। उन्होंने ग्रामीणों से नियमित रूप से हाथ धोने की बात कहते हुए कहा कि जो भी लोग बाहर से आते हैं उन्हें जानकारी दें। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों की जांच जरूरी है। ग्रामीणों की जानकारी से ही उनलोगों की जांच हो सकती है।

सभी जनता ने पोस्ट मास्टर प्रदीप कुमार दास को धन्यवाद दिया�

लोगो ने कहा कि पोस्ट मास्टर प्रदीप कुमार दास ने हमारे घर पे आ के साबुन,मास्क दिए और हाथो को सैनेटाइज �इस्तेमाल करके फिंगरप्रिंट दिए उसके बाद हमारे � आधार से पैसे निकासी करके दिए और उन्होंने कहा �मास्क व साबुन बाटने का उद्देश्य यही हैं कि जिन्हें सर्दी, जुकाम हैं वो मास्क लगाकर निकले और बाकी लोग साबुन से हाथ धो कर हाथों को सेनेटाइज करते रहे।