धर्म के ठेकेदार व जनप्रतिनिधि कर रहे मौत का सौदा, अवैध धंधों से भी नहीं है अछुते

कोरिया 05 अप्रैल। जिला मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों मे इनदिनों खुलकर मेडिकल नशे का व्यापक व्यापार धर्म के ठेकेदार व जनप्रतिनिधि के द्वारा किया जा रहा है। इसकी जानकारी धर्म से जुडे संगठन के पदाधिकारियों को भी है इतना ही नहीं राष्ट्रीय राजनैतिक पार्टी का भी ले रखे है आड़। शुत्रों की मानें तो कुछ धर्म के ठेकेदार व जनप्रतिनिधि अवैध कार्य जैसे काला हीरा, कबाड़ व पशु तो ठीक है किन्तु अब मेडिकल नशे का व्यापार भी करनें लगे है। ऐसे लोगों को धर्म व राजनैतिक संगठन के पदाधिकारियों द्वारा क ई बार समझाया भी जा चूका है, लेकिन इनके द्वारा ठान लिया गया है कि अब अवैध कारोबार ही करना है। जिससे मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों मे भी इस बात की गुप्तगु चल रही है। बीते दिनों धर्म के ठेकेदार की वाहन भी कोयले से भरी जप्त की गई थी, इसके बाद भी इनके द्वारा व्यापक पैमानें मे मौत का गोरख धंधा व अवैध कोयला बेंच कर शासन के राजस्व का नुकसान किया जा रहा है। इनके बारे मे धर्म संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा बोला गया है कि एसा घिनौना कार्य करनें वालों की जरुरत हमे नहीं है, एसे लोग को हम अपने संगठन के आसपास भी भटकनें नहीं दिया जाएगा, इनके सांथ कुछ छात्र संगठन के युवाओं के द्वारा भी हांथ बटाया जा रहा है, तो कुछ एसे लोग भी है जिन्हे महिलाओं के द्वारा चौक चौराहों मे मारखाना व मांफी मांगनें की आदत सी हो गई है, तो कुछ लोग अपनें क्षेत्र से भागेभागे फिरनें व झुठे केसों मे फंसानें मे माहिर मानें जाते है। ज्ञात हो कि धर्म के ठेकेदार व राजनैतिक पार्टी से सम्पर्क रख कर अपनें अवैध कार्य, मेडिकल नशे बेंच कर मौत के कारोबार व युवाओ को बहकानें का कार्य पुरजोर किया जा रहा है।