कोरोना सें जंग में सहभागी की झलक पेश कर रहे चमकते दीप

सूरजपुर।कोविड-19 की दस्तक जिसें कोरोना वायरस के नाम से अधिक समान्य बातों में जिक्र रहता है।इसकी दस्तक के साथ आमजनो की सुरक्षा को मद्देनजर वर्तमान में जिलें सें लेकर प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर लाकडाउन चल रहा है।इस दौरान अक्सर फिल्मों में उपयोग होनें वालें शब्दों को वास्तविक रूप से अपनी आखों नें देख रहे हैं, वरन जाती धर्म मजहब जैसी दिवारों को तोड़कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान पर जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के बाद आमजनो नें रविवार रात्रि 09 बजे अपने अपने घरों की लाईट बंदकर घर घर दीपों की रौशनी सें जगमग नगरीय हो या ग्रामीण क्षेत्र हर स्थान पर दीपावली पर्व की झलक देखने को मिल रही है।इन चमकते दीपों नें यह फिर से साबित कर दिया है कि चाहे वह कितनी भी बड़ी आपदा हो या परेशानी पूरा राष्ट्र एक साथ खड़ा होने के साथ साथ सभी दीवारों को तोड़कर अपनी सहभागिता स्वफूर्त रूप से निभाई जा रही है।बहरहाल आपको बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर रविवार रात में जैसे ही घड़ी का काटा 09 बजे पर पहुचा और पूरे जोरों शोरो सें आमजनो नें अपनी तैयारियों की झलक दिखाकर हर उम्र, वर्ग सहित मजहबी दीवारों से आगे अपनी मातृभूमि पर कोरोना वायरस जैसी वैश्विक आपदा के आगे बड़े बड़े समृद्ध राष्ट्रो नें घुटने टेकने को मजबूर है तो वहीं दूसरी तरफ हर भारतवासी इन हालातों से हार मानने की जगह लगातार संघर्ष कर अपनी जीत सुनिश्चित करने में एक साथ खड़े हैं।इसके अलावा लगातार लाकडाउन में व्यवस्था संचालन करनें के लिए सक्रिय जिलें के कलेक्टर दीपक सोनी के नेतृत्व में सक्रिय जिला प्रशासन की टीम,पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की टीम, चिकित्सकों व उनकी टीम,स्वच्छता को बरकरार रखने में हर दिन सैनिक कें रूप में सक्रिय स्वच्छता सैनिक बनें सफाई कर्मचारियों, मेडिकल जरूरत की राशन सहित अन्य समाग्रीयों को उपलब्ध कराने वाले संचालकों व उनकी टीम,मुलभूत जरूरत में शामिल बिजली पानी सहित अन्य सेवा नियमित आपूर्ति में जुटे अधिकारी कर्मचारी सहित प्रभावितो को शासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मदतगार बनकर सामने उभरे हर समाजसेवी, सामाजिक सहित अन्य संगठनों की टीम के साथ हर रहवासी जुड़ा हुआ है।इनकी हर कार्यो में आने वाली चुनौतियों को दूर करने में हौसला अफजाई के साथ सहयोगी बतौर साथ खड़ा है।इस प्रकार की अनेकों एहसास फिर से रविवार रात में सरगुजा संभाग के सभी जिलों में खुली आखों देखकर खुद ही इन वाक्यों पर भरोसा करनें के साथ अपनी सहभागिता देने की अलख स्वफूर्त रूप से जगाने वाला होगा।इससे चंद लोगों की लापरवाही बरतने सें पड़ने वाले प्रभाव को रोकने में हर क्षेत्र वर्ग समाज धर्म के लोग एक साथ खड़े होकर कोरोना सें जंग में जीत हासिल करने में अपनी सहभागिता की मिशाल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिर से पेश कर रहे हैं।