बिजली रीडर रामभजन राजभर ने मास्क बांटा।

बेल्थरा रोड के युवा समाजसेवी व बिजली विभाग के मीटर रीडर ने पेश की मानवता का मिसाल।

कोरोना वायरस से पूरे देश के अन्दर फैली महामारी से बचाव व सुरक्षा के मद्देनजर लॉकडाउन लगा हुआ है।

लॉकडाउन के वजह से गरीब असहाए निर्धन लोगो का जीवन कठिन हो गया है।

उत्तर प्रदेश जनपद बलिया के बेल्थरा रोड तहसील क्षेत्र के तुर्तीपार अटवा निवासी राम भजन राजभर ने बांटा मास्क। आप को बता दें कि रामभजन राजभर जबसे कोरोना वायरस को लेकर लाकडाउन हुआ है तब से अबतक गरीबों मजलूमों बेशहारा झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों के सहारा बनते नजर आ रहे हैं।

दिन शुक्रवार को लाकडाउन के दसवा दिन भी लोगों के बीच पहुच व अपने बिजली विभाग के कर्मचारियों के बीच पहुच अपने हांथो से मास्क पहनाकर लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए सलाह दिए सरकार व प्रसासन के आदेश का भी पालन करने को कहा।

युवा समाजसेवी रामभजन राजभर की नजरें जहां भी पड़ी वहां पर रुक रुक कर लोगों को मास्क पहनाया और एक मिसाल कायम किया।

✍️मो सुफियान जोनल हेड आजमगढ़।