जिला उपाध्यक्ष वेदांति तिवारी के पहल से 30 क्वींटल राशन हुआ एकत्रित

कोरिया 01 अप्रैल। ग्राम पंचायत बुढ़ार में जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदान्ती तिवारी ने सरपंच, उपसरपंच, पंचो एवं सक्षम व्यक्तियों से अपील की इस कोरोना जैसी महामारी व संकट के समय लोगों को भूखे न रहने दे जिस पर आप सभी अपनी स्वेच्छा से जो भी हो लोगों को मदद करें। इनके इस आहवाह्न पर सक्षम किसानों व प्रबुद्ध जनों के माध्यम से लगभग 30 क्वींटल चावल एकत्रित हुआ और दैनिक मजदूरी कर जीवन यापन करने वालों एवं जिन ग्रामीणों के पास खाने के लिये राशन नहीं उन परिवारों को 35 किलो राशन दे कर मदद किया गया।ग्राम बुढ़ार के प्रबुद्धजनों व सभी ग्रामवासियों के बीच वेदांति तिवारी ने प्रस्ताव रखा कि हम सब मिलकर के देष में आये संकट से जूझ रहे गरीब तबके के लोगों को मदद करें व अपना दायित्व समझकर अपने आसपास यह कोषिष करें की कोई भूखा न रहे। इनके इस प्रयास से ग्राम पंचायत बुढ़ार के ग्रामीणों ने दिल खोलकर मदद करने का भरोसा जताया और इनके सहयोग से 30 क्वींटल चावल और जिनके पास सब्जी, दाल आदि इक्ट्ठा हो गया। इन सामग्री को बुढ़ार गावं में ही 35 से 40 ऐसे परिवार है जिनके पास खाने के लिये अनाज नहीं उन्हें चावल व राशन की साम्रगी देकर उनकी मदद किया।श्री तिवारी ने बताया कि दैनिक मजदूरी कर जीवन यापन करने वालो को चिन्हित कर ग्रामीणों के सहयोग से उनको राषन उपलब्ध कराने का पहल किया और राषन का वितरण किया जा रहा है। ग्राम बुढ़ार के पाण्डोपारा में 16 से परिवार है जो पण्डो जनजाति से है जिनके पास भी खाने को अनाज नहीं उन परिवार को 35 किलो राशन दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि बुढ़ार गावं व उसके आसपास में कई ऐसे परिवार है जिनको राशनकार्ड नहीं होने से उनको राशन नहीं मिल रहा है जिनका नाम किसी त्रुटिवष कार्ड में नहीं ऐसे में वह बिना किसी झिझक के हमें बतावें उनकों भी राषन उपलब्ध कराया जायेगा। साथ में श्री तिवारी ने यह अपील भी किया कि अगर किसी दूसरे पंचायत में भी कोई भूखा है या जिनके पास अनाज नहीं वह हमें सम्पर्क कर सकते है जिससे उनको राषन उपलब्ध कराया जा सकता है।बुढा़र में दिखी अपने देषवासियों के लिये मदद की भावना - जिस तरह जनप्रतिनिधी श्री तिवारी के एक आह्वाहन पर ग्रामीणों ने मदद करने लिये तत्परता दिखायी ऐसी तत्परता यदि सभी पंचायतों में हो तो कोई भी भूखा न रहे। इस संकट की घड़ी में पूरा देष एक दूसरे की मदद करता दिख रहा है। ग्र्राम पंचायत बुढ़ार में मदद करने वालों में पंकज पाण्डेय, घनष्याम जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, दुबराज राजवाड़े, ओमप्रकाष राजवाड़े, रामसिया मिश्रा, कामतानाथ तिवारी, सभी वार्डो के पंच, सरपंच मोहन सिंह पैकरा, उपसरपंच कालीचरण साहू के साथ गावं के प्रबुद्धजनों ने अपना सहयोग दिया।महेन्द्र पाण्डेय।