अमेठी के मसाला व्यवसायी श्री राजेश मसाला ने  मुख्यमंत्री और  प्रधानमंत्री राहत कोष मे एक -एक करोड का किया दान*

*राजेश मसाला ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री राहत कोष मे एक एक करोड का किया दान*

*जिला प्रशासन को 5 लाख तो अमेठी विधान सभा के लिए 25 लाख रूपये की सहायता राशि दी*

*जिलाधिकारी अरुण कुयार व पुलिस अधीक्षक डा ख्याति गर्ग को सौपा चेक*

*केंद्गीय मंत्री स्मृति ईरानी की प्रेरणा से सब कुछ हुआ संभव -राजेश*

अमेठी 31 मार्च 2020 ।

उत्तर प्रदेश भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के सह संयोजक राजेश मसाला फैक्ट्री के मालिक श्री राजेश अग्रहरि ने आज कोरोना महामारी के दष्टिगत यूपी के मुख्यमंत्री राहत कोष एंव प्रधानमंत्री राहत कोष मे एक -एक करोड रूपये दिया है।

श्री राजेश अग्रहरि ने एक- एक करोड रूपये का दो चेक मुख्यमंत्री एंव प्रधानमंत्री राहत कोष के नाम अमेठी के जिलाधिकारी श्रीअरूण कुमार एंव पुलिस अधीक्षक श्रीमती डॉक्टर ख्याति गर्ग को सौपा...।

राजेश ने बताया कि उपरोक्त के अलावा 5 लाख रूपये जिला प्रशासन एंव 25 लाख रूपये अमेठी विधान सभा मे खर्च के लिये दिया है । श्री राजेश ने बताया कि उनके द्धारा जरूरत मंदो को प्रतिदिन भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये जाने के साथ ही हर संभव मदद दी जा रही है । इस तरह राजेश ने 2करोड 30 लाख की सहायता राशि का चेक दिया।

इस अवसर पर समाज सेवी श्री राजेश मसाला ने कहा कि दीदी श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी की प्रेरणा से उंहे ऐसे कार्य के लिए ताकत मिलती है ।

बताते चले की राजेश आये दिन गरीबो ,पीडितो, असहाय लोगो की मदद के लिए आगे आते रहते है ।कोरोना महामारी के तहत जारी लाकडाउन मे पिछले कई दिनो से जरूरत मंदो को भोजन व अन्य मदद पहुचा रहे है।

रिपोर्टर- दिनेश कुमार कश्यप