लाक डाउन की स्थिति में थर्ड जेंडरों के द्वारा जरूरतमंद को दिया गया राशन वितरत

कोरिया 31 मार्च।बैकुण्ठपुरमें थर्ड जेंडरों के द्वारा आज जरूरतमंद लोगों को राशन का वितरण किया गया। आपको बता दें जिस तरह से संपूर्ण भारत सहित कोरिया जिले में भी लागडाउन चल रहा है, जिससे गरीब तबके के लोगों को दो वक्त का भोजन नहीं मिल पा रहा है। ऐसी विकट स्थिति को भांपते हुएबैकुण्ठपुरके थर्ड जेंडर सानू खान व उनके सहयोगियों के द्वारा आजबैकुण्ठपुरओड़गी ग्राम पंचायत व सागरपुर में जरूरतमंद लोगों के यहां घर पहुंचा कर खाने पीने का राशन समान दिया गया, लोगों ने इसकी सराहना भी की है कि, इस मुश्किल परिस्थिति में किसी भी जनप्रतिनिधियों का पता नहीं चल रहा है, जनप्रतिनिधि केवल चुनाव के समय ही जनता को बड़े-बड़े वादे कर जीत जाते हैं, उसके बाद जनता का सुध लेने तक नहीं आते। जिस प्रकार से कोरोनावायरस महामारी बीमारी से संपूर्ण भारत सहित कोरिया जिलाबैकुण्ठपुरभी ग्रसित है उसी के परिणाम स्वरूप आज थर्ड जेंडरों के द्वारा राशन वितरण करने पर लोगों ने इसकी खूब सराहना की तथा जनप्रतिनिधियों को लगातार कोस रहे है।महेन्द्र पाण्डेय।