ग्राम प्रधान ने तीसरे दिन भी बांटा मास्क ग्रामीणों में दिखा उत्साह।

उत्तर प्रदेश जनपद बलिया के बेल्थरा रोड तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा चंदायर बल्लीपुर के ग्राम प्रधान जनाब आफताब अहमद उर्फ बूलेट ने आज तीसरे दिन भी अपने ग्राम सभा के लोगों को मास्क बांट कर मिसाल पेश किया।

कोरोना वायरस महामारी को लेकर जहां केन्द्र सरकार व राज्य सरकार जिला प्रसासन एलर्ट दिखाई दे रही है।

तो वही चंदायल बल्लीपुर के ग्राम प्रधान ने भी कोरोना वायरस जैसी महामारी को देखते हुए एलर्ट दिखाई दे रहे हैं।

आप को बता दें कि उत्तर प्रदेश के जनपद बलिया के बेल्थरा रोड तहसील क्षेत्र के चंदायल बल्लीपुर के ग्राम प्रधान लॉकडाउन की मार झेल रहे गरीब मजदूर बेशहारा झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों को आज दिन सोमवार को सभी के दरवाजे जा जा कर आलू चावल दाल आंटा तेल डिटॉल साबुन बांटा और संकल्प लिया की जब तक कोरोना वायरस जैसी महामारी को लेकर देश व प्रदेश में लॉकडाउन रहेगा तब तक हम अपने ग्राम वासियों को गरीबों को झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों को ऐसे ही मदद करते रहेंगे।

और ग्राम प्रधान आफताब अहमद उर्फ बुलेट ने कहा कि सरकार का प्रसासन जो भी आदेश आएगा उसका हम पालन व सहयोग करेंगे और अपने ग्राम वासियों को भी पालन कराएंगे।

✍️मो सुफियान जोनल हेड आजमगढ़।