यूपी अचिएवमेंट अवार्ड समारोह में देश के बिशिष्ट लोग को सम्मानित किया जायेगा

रिहान अन्सारी बिजनौर/लखनऊ: यूपी अचिएवमेंट अवार्ड समारोह में देश के बिशिष्ट लोग को सम्मानित कर 50 गरीब बच्चो को कंपनी अपने फण्ड से सहयोग करेगी एस प्रकाश प्रोडक्शन व फंफ्रे इंटरटेंमेंट यूपी अचिएवमेंट अवार्ड 19 सितंबर को होटल ज़ारंग इन् में आयोजित किया जाना सुनिश्चित किया गया है इस अवार्ड समारोह में देश के बिशिष्ट लोग को सम्मानित किया जायेगा अवार्ड समारोह में 50 गरीब बच्चो को भी सहयोग किया जा रहा है अवार्ड समारोह निशुल्क किया जा रहा है एस प्रकाश प्रोडक्शन और फंफ्रे इंटरटेन्मेंट कंपनी एक प्रवेट कंपनी होते हुई कंपनी आने फण्ड से लखनऊ के गरीब छेत्र के बच्चो को सहयोग कर रही है अवार्ड समारोह में उत्तर प्रदेश् सरकार के मंत्री या विधायक का भी आना सुनिचित किया गया मुख्य अतिथि यूपी सरकार मिनिस्टर बृजेश पाठक, राहुल गुप्ता, राकेश सिंह, समारोह में चंद्र प्रकाश द्विवेदी, नवीन शर्मा, धर्मेंद्र द्विवेदी, जीतेन्द्र त्रिपाठी, ओमदीप कविता मोतियानी, अमित चौहान, विजय सिंह, इंतेखाब खान, रितिक सिंह, तौसीफ अहमद, नीलोफर नवाज़ खान, निकिता सिंघानिया, हीरेन्द्र सिंह, अनूप मिश्रा, अलोक राजा, कुलदीप ठाकुर, दिव्यांशु, आदित्य, विशाल ठाकुर, रोहित सिंह प्रकान्त सिंह, सरबजीत सिंह, प्रकाश कृपलानी, एंकर जैन, अमित पांडेय, हेमा खत्री, इशिता रस्तोगी, रचियता गुप्ता, राखी जैसवाल, आरती पल, निभा मिश्रा, अंचल पांडेय, हेमा माधवानी, गरिमा तिवारी, नीमा पंथ, मानसी प्रीत, शालिनी श्रीवास्तवा, गुंजन वर्मा , रानी श्रीवास्तवा, प्रीती नरूला, रौशनी, प्रियंका वर्मा, रेखा भरद्वाज, कोमल, तृष्ना चौहान, हर्षिता दुबे आदि लोग समारोह में शामिल रहेगे सहरोह के आयोजक शिवम् प्रकाश द्विवेदी और प्रोड्यूसर गजेंद्र प्रताप सिंह व इंतेखाब खान और मैनेजर वरदान मल्होत्रा दौरा कराया जा रहा है समारोह में अनुज कुमार आभास मौर्या,फ़ारूक़,शिवम् तिवारी, सत्यम,शिखर,का विशेष सहयोग रहेगा अचल पांडे अल्लाहबाद की रहने वाली बीएससी तक पढ़ाई की इन्होने पारंपरिक, भारतीय परिधान, टीवी सीरियल्स, चलचित्र व अनाचलगंज सिद्धार्थ निगम की दो बोलवुड फिल्म "तेज रफ़र" सतीस कौशिक, समीर सोनी, हर्षिता भट्ट, जन्नत जुबैर के साथ चरित्र भूमिका के रूप में काम किया भारत का काला इतिहास, जोकर ब्रांड" के लिए एक व्यावसायिक शूट, धारावाहिक में डांसर एन अभिनेत्री के रूप में DD1 चैनल में काम किए, थियेटर 1 वर्ष, कई लघु फिल्में, भारत का खादी फैशन शो मिस, एक मॉडलिंग की घटनाओं, नमूने के तौर पर हिंदी एल्बम, हाल ही में बॉलीवुड की फिल्म आखिर कैसी एक लीड के रूप में डीडी 1 की डॉक्यूमेंट्री, 2018 मिस रिलायंस, 2018 मीस नैनीताल का निर्णय मिस स्टाइल आसिया 2018, जाने माने अभिनेता मनोज बख्शी जी एन रतन सिंह राठौर एन गोविंद नामदेव आदि के साथ सेकेंड लीड के रूप में बॉलीवुड फिल्म लाफंगे नवाज लीड के रूप में हिंदी हॉरर फिल्म धोवा आदि में काम किया अब भी कर रही हु