ग्राम प्रधान ने बांटा मास्क मास्क पाकर ग्रामीण काफी उत्साह नजर आए।

कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए ग्राम प्रधान ने बांटा मास्क ग्राम सभा के लोगों में देखने को मिला उत्साह।

✍️उत्तर प्रदेश जनपद बलिया के बेल्थरा रोड तहसील क्षेत्र के चंदायल बल्लीपुर ग्राम सभा के ग्राम प्रधान जनाब आफताब अहमद उर्फ बुलेट भाई अपने ग्राम सभा के लोगो को मास्क वितरण कर मिसाल पेश कर और संकल्प लिया कि अपने ग्राम सभा के लोगों को और भी कार्य कोरोना वायरस को लेकर करूँगा।

आप को बता दे की चंदायल बल्लीपुर के ग्राम प्रधान के युवा ग्राम प्रधान जनाब आफताब अहमद उर्फ बुलेट भाई कोरोना वायरस जैसी महामारी को देखते हुए कोरोना वायरस से बचाओ के लिए जरूरत मंदो को अपने हांथो से मास्क वितरण किया।

जिससे चंदायल बल्लीपुर ग्राम सभा के लोगों में काफी उत्साह नज़र आया।

युवा ग्राम प्रधान आफताब अहमद उर्फ बुलेट ने कोरोना वायरस जैसी बीमारी को देखते हुए अपने ग्राम सभा की जनता को कोरोना वायरस के बचाओ को लेकर जागरूक किया और हांथ धोने से लेकर घर मे साफ सफाई व दूरी बना कर रहने आस पास साफ सफाई का भी ख्याल रखने को कहा और सरकार व प्रसासन के आदेश का पालन करने को कहा।

मो सुफियान जोनल हेड आजमगढ़।