बाईक असंतुलित होने के कारण बाईक सवार की हुई मौत।

बाईक सवार की मौके पर ही हुई मौत।

उत्तर प्रदेश जनपद बलिया के बेल्थरा रोड तहसील उभाव थाना अंतर्गत बेल्थरा रोड मधुबन राजमार्ग पर ग्राम बभनियाव के सामने सोमवार की रात करीब लगभग 10 बजे बेल्थरा रोड निवासी नितिन कुमार जायसवाल बाईक असंतुलित होने के कारण हुई मौत।

नीतिन जायसवाल की मौत की सूचना पाते ही परिवार व घर मे मचा कोहराम।

मृतक का नाम नितिन जायसवाल पुत्र नन्द लाल जायसवाल बताया जा रहा है।

बभनियाव के निवासी अखोप के ग्राम प्रधान कांग्रेस पार्टी के नेता जनार्दन यादव दुर्घटना स्थल पर पहुच उभाव पुलिस को सूचना दिए उभाव पुलिस सूचना पाते ही तत्काल मौके पर पहुचे उभाव थाना के एसआई राम सिंह यादव लाश को अपने कब्जे में लेकर उभाव थाना ले आए।

मो सुफियान जोनल हेड आजमगढ़।