इज्जतनगर मंडल में कई जगह रहेगा सड़क यातायात बन्द, जानिए कब और कहां यह रिपोर्ट में ,,,,....

इज्जतनगर मंडल में कई जगह रहेगा सड़क यातायात बन्द, जानिए कब और कहां यह रिपोर्ट में ,,,,....

देवरनिया - बहेड़ी रेलवे स्टेशनों के मध्य कि.मी. 20/15-16 पर समपार संख्या 19/सी (मोहनपुर ढाल) मशीन द्वारा छनाई एवं पैकिंग कार्य करने हेतु 26 जनवरी, 2026 को प्रातः 08.00 बजे से उसी दिन शाम 16:00 बजे तक सड़क यातायात हेतु बन्द रहेगा।उक्त समपार का वैकल्पिक मार्ग समपार संख्या 16/सी कठर्राढाल से तथा समपार संख्या 21/ए रिछा रोड से होगा।

बहेड़ी-किच्छा रेलवे स्टेशनों के मध्य कि.मी. 32/6-7 पर केशर मिल के नजदीक स्थित समपार संख्या 28/स्पेशल रबराइज्ड कार्य करने हेतु 26 जनवरी, 2026 की रात्रि 20.00 बजे से अगले दिन 27 जनवरी 2026 की प्रातः 06:00 बजे तक सड़क यातायात हेतु बन्द रहेगा।उक्त समपार का वैकल्पिक मार्ग समपार संख्या 29/सी सिंगोटिया फाटक से होगा। सड़क उपयोगकर्ताओं को हुई असुविधा के लिए रेल प्रशासन को खेद है।

संजीव शर्मा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक इज्जतनगर