स्पार्किंग होने से टूटा बिजली का तार,किसान का करीब दो एकड़ गन्ना जला,लाखों रुपए का नुकसान

पूरनपुर। हाईटेंशन तारों के आधे-अधूरे तारों के बदलने पर बिजली विभाग के ठेकेदार की लापरवाही से सप्लाई चालू कर देने से स्पार्किंग होने से बिजली तार टूटने से एक किसान का करीब दो एकड़ गन्ना जलने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया। ग्रामीणों ने ठेकेदार पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया हैशेरपुर बिजली उपकेंद्र के गांव खाता में बिजली लाइन के वर्षों से पुराने ढीले तार लटक रहे थे। जिसमें बिजली विभाग ने नए हाईटेंशन तार बदलने का ठेका एक ठेकेदार को दिया गया। जिसमें ठेकेदार ने हाईटेंशन के आधे-अधूरे तारों को बांधकर सप्लाई चालू कर दी। जिससे आधे-अधूरे तारों में स्पार्किंग होकर तार टूटने से खेत में खड़े गन्ने में अपरान्ह करीब डेढ़ बजे आग लगने से किसान रामबहादुर यादव का करीब दो एकड़ गन्ना जल गया। जिसमें बिजली के तारों से स्पार्किंग होने से किसान का लाखों रुपये का नुकसान हो गया। घटना की सूचना बिजली उपकेंद्र शेरपुर कलां को दी गई। सूचना पर मुश्किल से बहुत देर बाद केवल बिजली सप्लाई बंद की गई। जबकि किसान बिजली लाइन के हाईटेंशन बिजली तारों को बदलने को लेकर लापरवाही की बिजली विभाग के कर्मचारियों से कई बार शिकायत कर चुके है। मगर बिजली विभाग किसानों की समस्याओं को निरन्तर टाल मटोल करता आ रहा है। जिससे ठेकेदार की घोर लापरवाही से किसान का लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। जिसको लेकर किसानों में रोष व्याप्त है।