मोहनपुर गाँव में इंटरलॉकिंग सड़क बनने से बदली तस्वीर, ग्रामीणों में खुशी

पूरनपुर, पीलीभीत। सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गाँव मोहनपुर में ब्लॉक प्रमुख मानसी सिंह एवं अपूर्व सिंह द्वारा जिला पंचायत सदस्य शहनाज बेगम के प्रतिनिधि गुड्डू खाँ के आग्रह पर इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कराया गया। सड़क बनते ही गांव की तस्वीर बदल गई और वर्षों से गड्ढों से परेशान ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है।
ग्रामीणों का कहना है कि पहले इस रास्ते पर चलना दूभर था, आए दिन लोग ठोकर खाकर गिर जाते थे। अब इंटरलॉकिंग रोड बनने से आवागमन सुगम हो गया है। खुशी जताते हुए ग्रामीणों ने कहा कि अब ठोकरों से छुटकारा मिल गया है।लोगों ने जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार जताते हुए उम्मीद जताई कि आगे भी इसी तरह से जनहित में विकास कार्य होते रहेंगे।