सिद्धपुर के चंदेसर गांव में 5 जुआरी पकड़े गए: पुलिस ने ₹11,600 कैश और जुए के पत्ते जब्त किए

सिद्धपुर के चंदेसर गांव में 5 जुआरी पकड़े गए: पुलिस ने ₹11,600 कैश और जुए के पत्ते जब्त किए।

सिद्धपुर के चंदेसर गांव में पुलिस ने पांच लोगों को खुले में जुआ खेलते हुए पकड़ा है। पुलिस ने उनके पास से ₹11,600 कैश और जुए के पत्ते जब्त किए हैं।

पाटन LCB ब्रांच के पुलिस कांस्टेबल मनुभाई करसनभाई को सूचना मिली कि सिद्धपुर तालुका के काकोशी थाना क्षेत्र के चंदेसर गांव के मोमना वागड़ा नाम के इलाके में जुआ खेला जा रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने शाम को छापा मारा।

पुलिस कार्रवाई के दौरान, पांच लोग खुले में पैसे से तीन पत्ती का जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़े गए। पुलिस ने मौके से कुल ₹11,600 कैश और जुए का सामान जब्त किया।