राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला

प्रदेश में कई सरकारी महकमों में शटडाउन का फैसला,14 सरकारी महकमों को छोड़कर सभी महकमों के 50 फ़ीसदी कर्मचारी ही रहेंगे ड्यूटी पर,50 फ़ीसदी कर्मचारी को कहा गया है घर से काम करने के लिए �चिकित्सा आयुर्वेद, ऊर्जा जयपुर मेट्रो को छोड़कर सभी विभागों पर यह नियम होगा लागू, प्रदेश के सभी पार्कों को सरकार ने बंद करने की घोषणा की,नागरिकों को अब नहीं होगी ऐसी जगह आने की अनुमति,प्रदेश के सभी नाइटक्लब डिस्कोबार पर लगाया गया प्रतिबंध,प्रदेश के सभी हॉस्टल करवाए जाएंगे खाली �चिकित्सा आयुर्वेद, ऊर्जा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग,स्वायत्त शासन विभाग, गृह विभाग वित्त विभाग, खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग पंचायतीराज विभाग,सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग कार्मिक विभाग परिवहन विभाग�