रायगढ़ में खड़े ट्रेलर से तेज रफ्तार बोलेरो टकराई, 2 की मौत 4 गंभीर, रायपुर से लौटते वक्त हुआ भीषण हादसा

रायगढ़ जिले में भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। यहां खड़े ट्रेलर से तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर हो गई। इस हादसे में 2 लोगों की जहां मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस दुर्घटना पर प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक सड़क दुर्घटना का ये मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक थाना पूंजीपथरा क्षेत्र के ग्राम बड़गांव निवासी कौशल मालाकार, मनोहर नंदा, 26 वर्षीय उजेता डोंगरे, 13वर्षीय राज एक्का, 13 वर्षीय देव अगरिया और 17 वर्षीय अभय सारथी बोलेरो जीप से रायपुर गए हुए थे। मंगलवार रात सभी लोग बोलेरो से वापस रायगढ़ लौट रहे थे।

रात के वक्त तेज रफ्तार बोलेरो कोड़ातराई चौक के पास पहुंची थी। तभी सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर में पीछे से जा टकराई। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं इस भीषण हादसे में बोलेरो सवार कौशल मालाकार और मनोहर नंदा के सिर और चेहरे में गंभीर चोटें आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि उजेता डोंगरे, राज एक्का, देव अगरिया और अभय सारथी को गंभीर चोटे आई है। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और जूटमिल पुलिस को एक्सीडेंट की जानकारी दी। सूचना पर थाना प्रभारी समेत पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा और घायलों को गाड़ी से बाहर निकालकर तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने इस घटना पर प्राथमिकी दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।