रायगढ़ पुरानी हटरी में ड्राई फ्रूट्स दुकान में भीषण आग: धू-धू कर जला सामान, दो घंटे की मशक्कत के बाद काबू

रायगढ़। जिले में मंगलवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी हटरी स्थित एक ड्राई फ्रूट्स की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते दुकान से उठती लपटों और धुएं ने पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मनीष ड्राई फ्रूट्स नामक दुकान में रात के समय आग भड़की, जिसने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप धारण कर लिया। दुकान के भीतर रखा ड्राई फ्रूट्स, पैकिंग सामग्री और अन्य सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। हालात ऐसे बन गए थे कि यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो आसपास की अन्य दुकानें भी इसकी चपेट में आ सकती थीं।

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि व्यापारिक नुकसान बड़ा बताया जा रहा है।

प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक आगजनी में करीब ढाई लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है, जबकि वास्तविक क्षति का आकलन किया जा रहा है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। मामले की जांच कोतवाली पुलिस द्वारा की जा रही है।

घटना के बाद क्षेत्र में देर रात तक लोगों की भीड़ जमा रही और व्यापारी वर्ग में दहशत का माहौल बना रहा।