प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत अपात्र हितग्राहियों की सूची जारी, 31 दिसंबर तक आपत्ति का अवसर

रायगढ़, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवास प्लस सूची (सर्वे 2018) एवं स्थायी प्रतीक्षा सूची के अनुसार जिले की समस्त जनपद पंचायतों से नियमानुसार अपात्र पाए गए हितग्राहियों/परिवारों की सूची जिला कार्यालय को अग्रिम कार्यवाही हेतु प्राप्त हो गई है। यह प्रक्रिया ग्राम सभाओं के प्रस्ताव एवं जनपद पंचायतों की कार्यवाही के उपरांत पूर्ण की गई है।

जिला पंचायत रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपात्र परिवारों की सूची जिला पंचायत कार्यालय, संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय एवं ग्राम पंचायतों के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है, ताकि आमजन को इसकी जानकारी मिल सके। चस्पा की गई सूची में जिन हितग्राहियों या परिवारों को किसी प्रकार की आपत्ति या दावा प्रस्तुत करना है, वे 31 दिसंबर 2025 को सायं 5.30 बजे तक जिला पंचायत कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय अथवा ग्राम पंचायत में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, हितग्राही जिले की आधिकारिक वेबसाइट www.raigarh.gov.in पर भी संबंधित जानकारी देख सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात् दावा-आपत्ति के लिए प्राप्त किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।