पीलीभीत में काम करने गया 25 वर्षीय राशिद नामक युवक रहस्यमयी तरीके से गांव जंगरौली से हुआ गायब,परिजनों की सूचना पर जहानाबाद पुलिस मामला दर्ज कर जाँच मे जुटी। 28–29 तारीख में होनी है लापता युवक की

राजेश गुप्ता
लोकेशन थाना जहानाबाद पीलीभीत
मो 9719672920

पीलीभीत में काम करने गया 25 वर्षीय राशिद नामक युवक रहस्यमयी तरीके से गांव जंगरौली से हुआ गायब,परिजनों की सूचना पर जहानाबाद पुलिस मामला दर्ज कर जाँच मे जुटी।

28?29 तारीख में होनी है लापता युवक की शादी।

पीलीभीत जनपद में मजदूरी कार्य करने गया 125 वर्षीय मोहम्मद राशिद नामक युवक रहस्यमय तरीके से गायब हो गया है। परिजनों की लिखित सूचना पर पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।पूरा मामला पीलीभीत जनपद की कोतवाली जहानाबाद की ललौरीखेड़ा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम हरचुहिया से निकलकर प्रकाश में आया है।उपरोक्त पते की निवासी मोहम्मद साजिद पुत्र मोहम्मद इलियास के द्वारा मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गया है मेरा 25 वर्षीय भाई मोहम्मद राशिद घर से ग्राम जंगरौली,पोटा काम करने के लिए दिनांक 18 दिसंबर 2025 को गया था जो अब तक वापस नहीं आया है।उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ जा रहा है। युवक के एकदम लापता हो जाने से घर के लोग सदमे में है।बहीं पुलिस मामले को दर्ज कर जांच में जुट गई है, चौकी प्रभारी विवेक कुमार ने बताया है परिजनों के द्वारा जानकारी दिए जाने पर युवक के लापता हो जाने की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है,लापता युवक के मोबाइल की सीडीआर निकलवाई जा रही है,जल्द ही लापता युवक को बरामद किया जाएगा।