मुरादाबाद। सुबह सुबह लगी फैक्ट्री में आग मौके पर पहुंचे अग्निशमन अधिकारी....

मुरादाबाद। गुरुवार को पीतल नगरी में आग लगने की सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के अधिकारी आग की सूचना प्रातः6.35 पर प्राप्त हुई। तत्काल 02 फायर टेन्डर अग्निशमन केंद्र कटघर और 02 फायर टेन्डर अग्निशमन केंद्र हेलेट रोड से घटनास्थल हेतु रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि आग ट्रेडलिंक फर्म,पीतल नगरी में लगी थी। तत्काल आग को चारों तरफ से बुझाना शुरू किया और आग को फैलने से रोकते हुए लगभग 2 घण्टे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।जिसमे घटना स्थल पर सीएफओ डॉ आर के पाण्डेय के नेतृत्व में मुरादाबाद अग्निशमन अधिकारी ज्ञान प्रकाश शर्मा और एफएफएसओ मोहित कुमार ने आग पर काबू पाया जिसमें कोई जनहानि नहीं हुई है।और आग का कारण पता लगाया जा रहा है।