मुरादाबाद अग्निशमन विभाग ने की होटल की चेकिंग,दिए दिशा निर्देश........

मुरादाबाद। बुधवार को अपर पुलिस महानिदेशक, अग्निशमन तथा आपात सेवा,लखनऊ के अनुपालन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुरादाबाद के आदेशानुसार तथा सीएफओ डॉ आर के पाण्डेय, मुरादाबाद के दिशा-निर्देशन में एफएफएसओ मोहित कुमार ने स्कीम नंबर-04 एवं 06 के तहत जनपद मुरादाबाद के विभिन्न मॉल/मल्टीप्लक्स एवं औद्योगिक प्रतिष्ठान का अग्नि सुरक्षा एवं बचाव के दृष्टिगत फायर ऑडिट, अग्नि सुरक्षा एवं इवैकुक्शन के सम्बन्ध में अभियान चलाया गया। आम-जनमानस एवं कर्मचारियों को अग्नि सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। जनपद के क्लब/रेस्ट्रॉरेन्ट/बार/बैंक्वेट हॉल/मॉल एवं भीड़ वाले स्थलों का चेकिंग अभियान चलाया गया। मानको के अनुसार अग्निशमन व्यवस्था को पूर्ण कराये जाने हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया। आग से बचाव हेतु जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है।