माइक्रोसॉफ्ट भारत में लगाएगी 17.5 अरब डॉलर

भारत में एआई को बढ़ावा देने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला, इंटेल के सीईओ लिप-बू टैन और कॉग्जिजेंट के सीईओं रविकुमार व एमडी एस.राजेश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अलग-अलग मुलाकात की। मुलाकात के बाद नडेला ने भारत में एआइ क्षेत्र में 17.5 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा करते हुए इसे एशिया में अब तक का सबसे बड़ा निवेश बताया। इंटेल प्रमुख टैन ने कहा कि हमने तकनीक, कंप्यूटिंग और भारत की संभावनाओं पर व्यापक चर्चा की। इंटेल भारत में सेमीकंडक्टर मिशन का समर्थन करने को प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने इस मिशन में निवेश का विश्वास दिलाया। इंटेल ने टाटा समुह के साथ इंटैल के डिजाइन इलेक्ट्रॉनिक्स की आगामी फैब और ओएसएटी सुविधाओ व पैकेजिंग और उन्नत सेमीकंडक्टर पैकेजिंग पर सहयोग का समझौता भी किया। कॉग्रिजेंट ने भी कहा कि उसके अधिकारियों ने भारत में एआई क्षमताओं में तेजी लाने और उत्पादकता को बढ़ाने के लिए शिक्षा और कौशल विकास को आगे बढ़ाने पर प्रधानमंत्री मोदी से बात की।