मुरादाबाद मूवी टाइम मिगलानी सिनेमा में आग से बचाव के लिए मॉक ड्रिल कराई!गोवा में घटना के बाद मुरादाबाद अलर्ट....

मुरादाबाद में सोमवार को रामपुर रोड स्थित एडीजी फायर के आदेश से एसएसपी सतपाल अंतिल के निर्देश में सीएफओ डॉ आर के पाण्डेय के नेतृत्व में एफएफएसओ मोहित कुमार ने मूवी टाइम मिगलानी सिनेमा में आग से बचाव के लिए मॉक ड्रिल कराई और साथ ही पूरा सिनेमा को चेक करने के बाद दिशा निर्देश जारी किए।