एसआइआर में छूट रहा हो नाम तो अब भी है समय, भारत निर्वाचन आयोग

उत्तर प्रदेश, बंगाल सहित देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चल रहे मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआइआर) के पहले चरण का काम अब अपने अंतिम चरण पे हैं। केरल को छोडक़र बाकी सभी राज्यों में 11 दिंसबर को इसके पहले चरण का काम पूरा हो जाएगा। इसमें प्रत्येक मतदाता के लिए गणना फार्म भरना जरूरी हैं। ऐसे में चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों को सचेत करते हुए कहा है कि यदि किसी मतदाता का नाम एसआइआर में छूट रहा हैं तो तुरंत समय रहते उसका गणना फार्म भरवाए, ताकि मसौदा मतदाता सूची में उसका नाम शामिल हो सके। केरल में स्थानीय निकाय चुनावों को देखते हुए चुनाव आयोग ने वहां गणना फार्म को भरने और जमा करने की अंतिम तिथि 18 दिसंबर तक बढ़ा दी हैं। आयोग ने यह कदम तब उठाया है, जब एसआइआर के बढ़ाए गए समय में वह राजनीतिक दलों के साथ मिलकर नहीं मिल रहे मतदाताओं को खोजने के लिए विशेष अभियान चलाए हुए हैं। आयोग के मुताबिक इन सभी राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में अब तक करीब तीन लाख मतदाता नहीं मिल रहे हैं, जबकि 50.94 करोड़ मतदाताओं के पास गणना फार्म पहुंच गए हैं। इनमें से 50.06 करोड़ मतदाताओं के गणना फार्म अपलोड भी हो गए है। अत्तर प्रदेश व केरल को छोड़ दें तो बाकी राज्यों में 99 प्रतिशत या उससे अधिक गणना फार्म अपलोड हो चुकेे हैं। केरल में अब तक 96.89 और उत्तर प्रदेश में 95.72 प्रतिशत गणना फार्म अपलोड हुए हैं।