मुरादाबाद वेव सिनेमा में हुई अग्निशमन विभाग की मॉक ड्रिल, क्यों हुई जानिए...

https://x.com/CMOfficeUP?t=5aLSbLm2RLQRVV79o4HaBA&s=09

मुरादाबाद। सोमवार को रामगंगा विहार स्थित वेव सिनेमा में अग्निशमन विभाग ने दी जानकारी। गोवा में हुआ अग्निकांड के बाद उत्तर प्रदेश की एडीजी फायर पद्मजा चौहान के आदेश से एसएसपी सतपाल अंतिल के निर्देश में सीएफओ डॉ आर के पाण्डेय के साथ मुरादाबाद अग्निशमन अधिकारी ज्ञान प्रकाश शर्मा ने वेव सिनेमा में मॉक ड्रिल कराई और साथ ही आग से बचाव के लिए भी ट्रेनिंग दी गई और साथ ही बताया गया कि अगर कही आग लग जाती है तो उसकी सूचना तत्काल प्रभाव से कंट्रोल रूम को दे। मुरादाबाद अग्निशमन विभाग भी अलर्ट दिखाई दे रहा है।