जिला पंचायत सभा कक्ष में फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित

रायगढ़ / कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर आज जिला पंचायत सभा कक्ष में जिला पंचायत सीईओ श्री अभिजीत पठारे की अध्यक्षता में जिला पंचायत की सभी फ्लैगशिप स्कीम योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पीएम आवास, मनरेगा, एनआरएलएम, स्वच्छ भारत मिशन तथा आरसीए सहित विभिन्न योजनाओं की जनपदवार प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर श्री अक्षय डोसी सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

सीईओ जिला पंचायत श्री पठारे ने जिन क्षेत्रों में प्रगति धीमी पाई गई है, उन विभागों को आगामी सप्ताह के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर त्वरित गति से क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। साथ ही कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश भी दिए। वहीं जनपद स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों की सराहना करते हुए उनकी प्रगति को अन्य विभागों के लिए प्रेरणा बताया। गौरतलब है कि सीईओ जिला पंचायत श्री पठारे द्वारा प्रत्येक सप्ताह प्रगति की सतत मॉनिटरिंग के लिए ऐसी समीक्षा बैठकें आयोजित की जा रही हैं, ताकि सभी योजनाओं में समय-सीमा के भीतर बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित हो सके और जिला पंचायत के कार्यों में गति लाई जा सके।