रेल संघर्ष समिति ने विभिन्न मांगों को लेकर दिया सांकेतिक धरना

खबर श्रीगंगानगर के उपखण्ड श्रीकरणपुर से है यहां आज रविवार को रेल संघर्ष समिति द्वारा पांच सूत्री मांगो को लेकर स्टेशन मास्टर की मार्फत केंद्रीय रेलमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुऐ रेलवे परिसर में एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया गया। धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और समिति के बैनर तले जोरदार नारेबाजी की गई। समिति सदस्यों ने बताया कि लूप कैनाल रेल खंड पर लंबी दूरी की ट्रेनों के संचालन व साथ ही वर्तमान में चल रही गाड़ियों में घटाये गए कोच की संख्या बढ़ाने की मांग सहित कई महत्वपूर्ण मांगों को लेकर वे कई बार ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी कारण आज सांकेतिक धरना देकर रेलवे के उच्च अधिकारियों को चेताया गया है कि यदि समय रहते उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाले दिनों में आंदोलन को उग्र रूप दिया जाएगा। धरने में रेल संघर्ष समिति के संयोजक बलदेव सेन, सचिव अंकुर छाबड़ा, कोषाध्यक्ष ललित बंसल रमेश कुमार, स्वर्ग आश्रम गौशाला अध्यक्ष खेम चंद गोयल, कपड़ा यूनियन के अध्यक्ष गौरव आहूजा, बाबा रामदेव मंदिर समिति के अध्यक्ष श्योपत रेवाड, नवयुवक अम्बेडकर संघ के पूर्व अध्यक्ष भंवरलाल पंवार सहित क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से धरना स्थल पर रेलवे पुलिस के जवान तैनात रहे।