मन्नत पूरी होने एवं क्षेत्र की खुशहाली के लिए हैप्पीनेस फाउंडेशन ने चाणना धाम बालाजी मंदिर में चढ़ाई ध्वजा

श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर की अग्रणी समाजसेवी संस्था हैप्पीनेस फाउंडेशन ने मन्नत पूरी होने व क्षेत्र की खुशहाली के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धांलुओं के साथ चाणना धाम में स्थित बालाजी के मंदिर में श्रद्धा के साथ ध्वजा चढ़ाई।

आपको बता दें करीब एक वर्ष पूर्व श्रीकरणपुर निवासी 13 वर्षीय बच्चा धैर्य गर्ग पुत्र सतीश गर्ग गंभीर रोग "गुलेन बार्व सिंड्रोम" ( जी बी एस) से पीड़ित हो गया था जिसके स्वस्थ होने की चाणना धाम बाला जी को अरदास लगाते हुए हैप्पीनेस फाउंडेशन ने चाणना धाम बालाजी मंदिर में बच्चे को साथ ले जा कर ध्वज चढ़ाने की मन्नत मांगी थी अब धैर्य गर्ग के स्वस्थ होने की मन्नत पूरी होने पर आज हैप्पीनेस फाउंडेशन के नेतृत्व में क्षेत्र की विभिन्न धार्मिक एवं समाजसेवी संस्थाओं व बड़ी संख्या में श्रद्धांलुओं ने श्री राम मंदिर से डाक ध्वजा के साथ पैदल रवाना हो कर चाणना धाम में स्थित बालाजी मंदिर में पहुंच कर ध्वजा चढ़ाई एवं क्षेत्र की शांति व खुशहाली के लिए प्रार्थना की।

इस अवसर पर धार्मिक सज्जनों ने रास्ते में कई जगहों पर डाक ध्वजा का स्वागत करते हुए श्रद्धांलुओं के लिए जलपान का आयोजन किया।