टेलर वाहन के चपेट में आने से मोटर साइकिल सवार युवक की दर्दनाक मौत.

रायगढ़,धौंराभांठा,30 नवंबर 2025 को जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत धौंराभांठा और खुरूषलेंगा के बीच स्थित मुख्य मार्ग पर सुबह लगभग 4 बजे भोर में एक भीषण सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम जोबरो निवासी अमरसाय राठिया (उम्र 30 वर्ष) पिता चतुर सिंह राठिया अपनी फर्स्ट शिफ्ट ड्यूटी के लिए मोटरसाइकिल से निकले थे। खुरूषलेंगा पार करने के बाद धौंराभांठा शराब भट्टी के समीप पहुंचते ही धौंराभांठा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार और अनियंत्रित टेलर वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। वाहन अमरसाय को मोटरसाइकिल सहित लगभग 20 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।

दुर्घटना के बाद राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तत्काल सड़क पर चक्का जाम कर विरोध जताया तथा तमनार पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए और मृतक के परिजनों को भी सूचना दी गई।

ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों के साथ खड़े होकर उचित मुआवजे, तथा दुर्घटना कारित टेलर वाहन के चालक और वाहन मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल सड़क जाम जारी है और तमनार पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति नियंत्रित करने एवं आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।