सिद्धपुर ब्रह्म समाज का गौरव

सिद्धपुर ब्रह्म समाज का गौरव

गुजरात सरकार की स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ गुजरात द्वारा चलाई जा रही इन-स्कूल स्कीम के तहत LS हाई स्कूल में 11वीं साइंस क्लास में पढ़ने वाले शुभ आनंद कुमार ठाकर ने 25/11/25 को खेल महाकुंभ में हुए टेक वेंडो कॉम्पिटिशन में गोल्ड मेडल जीतकर सिद्धपुर ब्रह्मो समाज का गौरव बढ़ाया है।

सिद्धपुर ब्रह्मो समाज, स्कूल परिवार और सिद्धपुर BJP ने शुभ ठाकर, सिद्धपुर BJP महिला मोर्चा की सोशल डिपार्टमेंट की इंचार्ज अर्पिताबेन आनंदभाई ठाकर की बड़ी लीडर को बधाई दी है।