सिद्धपुर में 200 लाख रुपये का रोड और बिल्डिंग स्टेट रोड डेवलपमेंट का काम चल रहा है*

*सिद्धपुर में 200 लाख रुपये का रोड और बिल्डिंग स्टेट रोड डेवलपमेंट का काम चल रहा है*

*गंगलासन-मेटराना-वाडू रोड पर C.C. रोड और स्टॉर्म ड्रेन का काम पूरा होने वाला है*

इन्फॉर्मेशन ब्यूरो, पाटन

तारीख 27/11/2025

न्यूज़ नंबर :- 818/59

पाटन ज़िले में, रोड और बिल्डिंग स्टेट डिपार्टमेंट के तहत सिद्धपुर सब-डिवीजन के तहत, सरकार ने 01/03/2025 के लेटर के ज़रिए ऊपर दिए गए काम के लिए 200.00 लाख रुपये की एडमिनिस्ट्रेटिव मंज़ूरी दी है।

इस प्रोजेक्ट में, रोड चेन km. 0/00 से 0/300 और 2/680 से 2/900 तक CC. रोड, स्टॉर्म वॉटर ड्रेन और दूसरे अलग-अलग काम रोड और बिल्डिंग डिपार्टमेंट ने कॉन्ट्रैक्टर, शरद कंस्ट्रक्शन को 26/06/2025 तक पूरे कर दिए हैं। इस काम में 500 मीटर CC रोड में से 200 मीटर CC रोड और 600 मीटर वॉटर ड्रेन में से 300 मीटर स्टॉर्म वॉटर ड्रेन का काम पूरा हो चुका है। बाकी काम अभी चल रहा है। इस तरह, कॉन्ट्रैक्टर द्वारा यह काम चल रहा है, जिसे 30/12/2025 तक पूरा करने का प्लान है।

इस रोड पर नया स्टॉर्म वॉटर ड्रेन बनने से बारिश के पानी का सही तरीके से डिस्पोजल होगा और गांव के गांव एरिया में CC रोड बनने से गांव का डेवलपमेंट बढ़ेगा और लोकल लोगों का आना-जाना और भी आसान और सुरक्षित हो जाएगा।