Kanpur-साढ़ थाना क्षेत्र के एक प्रधान ने सरकारी जमीन से मकान न हटाने के लिए उनकी नाबालिग पुत्री को एक घंटे को मांगा, फिर भी साढ़ पुलिस मौन......

साढ- ग्राम समाज में बनी झोपड़ी हटाने को लेकर प्रधान तथा पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप

:-प्रधान पर नाबालिक बेटी के साथ गंदी गंदी हरकते करने का आरोप वीडियो वायरल......

भीतरगांव। जनपद कानपुर नगर के साढ़ थाना क्षेत्र के बेहटा गम्भीरपुर गांव निवासी महिला द्वारा साढ़ थाना पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए सोशल मीडिया में वीडियो लोड कर ग्राम प्रधान तथा कुछ अन्य दबंगों पर बेटी के साथ गंदी गंदी हरकते करने का आरोप लगा जबरन ग्राम समाज में बनी झोपडी को हटाए जाने का दबाव बनाए जाने की शिकायत लिखित रूप से साढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक से की गई गयी थी परंतन आज वहीं साढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक ने मामले की जानकारी से ही इनकार कर दिया है।
बताते चलें कि विकास खंड भीतरगांव क्षेत्र के बेहटा गंभीरपुर गांव में ग्राम समाज की जमीन पर छप्पर से झोपड़ी डाल कर परिवार सहित रहने वाली रामश्री पत्नी कृष्ण कुमार कुरील ने साढ़ थाना प्रभारी तथा चौकी इंचार्ज साढ़ को लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह ग्राम समाज की जमीन पर झोपडी बनाकर परिवार सहित रहती है बीते कई महीनों से वोट न देने की खुन्नस में प्रधान द्वारा जमीन खाली कर देने का दबाव बनाया जाता है नाबालिक लड़की के साथ गंदी गंदी हरकते कर झोपडी खाली करने का दबाव बनाते है जिसकी जानकारी स्थानीय थाना पुलिस के एक दरोगा को दी थी परंतु मामला इतना गम्भीर होने के बावजूद पुलिस ने प्रधान जी सेटिंक के चलते पीड़ित महिला की कोई बात नहीं सुनी जब कि आरोप है ग्पाम प्रधान ने पीड़िता की लड़की के अभद्रता करते हुए रुपयों का लालच देते हुए पीड़िता से कुछ घंटे के लिए लड़्की को साथ मे भेजने की बात भी कही थी साथ ही फिर झोपड़ी भी नही हटानी पड़ेगी इसका भी वादा किया था साथ ही घर पर अकेली लड़की के साथ अभद्रता भी की व गलत तरीके से पुत्री को टच भी किया साथ ही महिला ने बताया कि जब इस बात की सिकायत लेकर हम पुत्री को लेकर थाने पहुंची तो वहां चौकी से एक दरोगा ने गाली गलौच देकर भगा दिया ( यह सारी बाते पीड़िता के द्वारा लिखित रूप से वीडियो मे भी बताई गयीं हैं इन बातों का समाचार पत्र पुष्टि नहीं करता) पीड़िता ने थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्यवाही न करने का आरोप लगाया है।
इधर साढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि मामला अभी तक जानकारी में नहीं आया है।