प्रधान एवं उप डाकघर रायगढ़ में आधार एनरोलमेंट और अपडेट सेवाएँ उपलब्ध

रायगढ़, 27 नवम्बर 2025/ भारतीय डाक विभाग, रायगढ़ संभाग के अंतर्गत प्रधान डाकघर रायगढ़ एवं उप डाकघर रायगढ़ सदर बाजार में आधार एनरोलमेंट एवं अपडेट संबंधी सेवाएँ प्रदान की जा रही हैं। यहाँ आम नागरिक नया आधार कार्ड बनवा सकते हैं तथा पुराने आधार में आवश्यक सुधार जैसे-पता, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, नाम, बायोमेट्रिक अपडेट, ईमेल अपडेट इत्यादि करवा सकते हैं। बच्चों के लिए 5 वर्ष तथा 15 वर्ष की आयु पर बायोमेट्रिक अपडेट कराना अनिवार्य होता है। इस हेतु डाक विभाग में बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट निःशुल्क किया जा रहा है। अधीक्षक डाकघर, रायगढ़ संभाग ने जिले के समस्त नागरिकों से अपील की है कि वे स्वयं तथा अपने बच्चों का आधार एनरोलमेंट एवं अपडेट समय पर अवश्य कराएँ।