राम मंदिर निर्माण करा दिया, अब हर हिन्दू के घर पर भगवा लहराएंगे, प्रवीण तोगड़िया, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक रहे रायगढ़ प्रवास पर

रायगढ़। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक डॉ प्रवीण तोगड़िया ने रायगढ़ पंहुच कर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की l इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए श्री तोगड़िया ने कहा कि हमने 50 लाख हिन्दुओं के साथ संघर्ष कर राम मंदिर बनवा दिया l इतने वर्षो में 60 हज़ार घन फीट पत्थर हमने तैयार किये थे उन्ही पत्थर से राम मंदिर बना है l राम मंदिर के बाद अब हमारा अभियान हर हिन्दू के घर पर भगवा लहराना है l हर हिन्दू को अच्छा घर मिले, बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले, युवाओं को रोजगार व किसानों को फ़सल का उचित दाम मिले यह काम करेंगे l पूरे देश मे 1 लाख हनुमान चालीसा केंद्र की स्थापना करने का लक्ष्य रखा गया है l उन्होंने कहा कि देश के कोने कोने में राक्षस फैल गये है जिनसे हिन्दुओं को खतरा है l वहीं छत्तीसगढ़ में बढ़ते धर्मान्तरण को लेकर श्री तोगड़िया ने कहा कि धर्मान्तरण ज्यादा हो रहा है जो चिंता का विषय है l सभी हिन्दुओं को जगना चाहिए l