सिद्धपुर औदिच्य सहस्त्र ब्राह्मण समाज की डॉ. चांदनी जोशी ने PHD की डिग्री हासिल की है

सिद्धपुर औदिच्य सहस्त्र ब्राह्मण समाज की डॉ. चांदनी जोशी ने PHD की डिग्री हासिल की है

सिद्धपुर औदिच्य सहस्त्र ब्राह्मण समाज की डॉ. चांदनी जोशी ने PHD की डिग्री हासिल की है। गोकुल ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने उन्हें इंग्लिश लिटरेचर में डॉक्टरेट की डिग्री दी। सिद्धपुर के जोशी परिवार की चांदनी जोशी को PHD की डिग्री से सम्मानित किया गया। पाटन जिले के सिद्धपुर में रहने वाले औदिच्य सहस्त्र ब्राह्मण समाज के विपुलकुमार जोशी की पत्नी चांदनी जोशी ने इंग्लिश लिटरेचर में डॉक्टरेट की डिग्री हासिल करके समाज का नाम रोशन किया है। उन्होंने यह सबसे बड़ी एजुकेशनल डिग्री गोकुल ग्लोबल यूनिवर्सिटी, सिद्धपुर से पूरी की है। आज गोकुल ग्लोबल यूनिवर्सिटी, सिद्धपुर के रजिस्ट्रार डॉ. हिम्मत सिंह राजपूत, असिस्टेंट प्रोफेसर एच.एम. पटेल और आर्ट्स फैकल्टी के डॉ. ललितभाई दीन ने चांदनी जोशी को इंग्लिश लिटरेचर में उनकी रिसर्च के लिए PHD की डिग्री दी। यह डिग्री मिलने के बाद अब उन्हें डॉ. चांदनी विपुलकुमार जोशी के नाम से जाना जाएगा। जोशी परिवार और पूरे सिद्धपुर ब्रह्म समाज ने इस कामयाबी पर खुशी जताई है। डॉ. चांदनी जोशी और उनके परिवार को समाज और परिवार का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी गई और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं।

Balvant Rana

Siddhpur, Patan