भगत की कोठी-हुबली एसी स्पेशल ट्रेन मंगलवार को चलेगी ट्रेन का अंतिम ट्रिप 2 दिसंबर को

भगत की कोठी-हुबली एसी स्पेशल ट्रेन मंगलवार को चलेगी
ट्रेन का अंतिम ट्रिप 2 दिसंबर को

जोधपुर। नियमित ट्रेनों में बढ़ते यात्रीभार को ध्यान में रखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा संचालित भगत की कोठी-हुबली एसी स्पेशल एक्सप्रेस निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी। इस स्पेशल ट्रेन का अंतिम फेरा 2 दिसंबर को निर्धारित है।

जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन संख्या 07360 भगत की कोठी से मंगलवार, 25 नवंबर को सुबह 7.50 बजे रवाना होकर दूसरे दिन दोपहर 3.15 बजे हुबली पहुंचेगी। वहीं वापसी में ट्रेन संख्या 07359 हुबली से रविवार, 30 नवंबर को शाम 7.30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 5.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।

यात्रा के दौरान ट्रेन का ठहराव लूनी, पाली मारवाड़, मारवाड़ जंक्शन, फालना, पिंडवाड़ा, आबूरोड, पालनपुर, महेसाना, साबरमती, वडोदरा, सूरत, वापी, पालघर, वसई रोड, कल्याण, पुणे, सतारा, कराड, सांगली, मिरज, घटप्रभा, बेलगावी और धारवाड़ स्टेशनों पर रहेगा।

पूरी ट्रेन पूर्णत: आरक्षित है तथा सभी कोच एसी श्रेणी के होंगे।