हरदोई में पिहानी मार्ग पर सड़क हादसा, पिकअप सवार एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

हरदोई। पिहानी मार्ग पर मंगलवार सुबह जूनियर स्कूल से कुछ ही दूरी पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें पिकअप डाला की किसी अज्ञात वाहन से जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि पिकअप सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद राहगीरों ने तुरंत डायल 112 को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना हरियावां पुलिस की टीम एसआई शालिनी शुक्ला, एसआई रामलखन अवस्थी और कांस्टेबल अभिन्न मौके पर पहुंची और स्थिति का जायज़ा लिया। पुलिस ने तत्काल 108 एंबुलेंस को बुलाया और घायलों को उपचार के लिए सीएचसी हरियावां भिजवाया।
घायलों की पहचान पप्पू पुत्र रामावतार, निवासी मझिया, और गोविंद पुत्र दुबर के रूप में हुई। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने पप्पू को मृत घोषित कर दिया, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के भाई सूरजभान ने बताया कि हादसा अचानक हुआ और परिवार को इसके बारे में कुछ पता नहीं चला। वहीं, गोविंद का उपचार जारी है और उसकी स्थिति पर डॉक्टर निगरानी रखे हुए हैं।
हादसे के बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पिकअप की टक्कर किसी अज्ञात वाहन से हुई, जो घटना के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस अब दुर्घटना में शामिल वाहन और उसके चालक की तलाश में जुट गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिहानी मार्ग पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार और सड़क किनारे अव्यवस्था के कारण आए दिन दुर्घटनाएँ होती रहती हैं। पुलिस ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने और सतर्क रहने की अपील की है।